कपूथलाः पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस और सेना का ऑपरेशन जारी है। पिछले 24 घंटे में कुल 4711 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इनमें फिरोजपुर के 812, गुरदासपुर के 2571, मोगा के 4, तरनतारन के 60, बरनाला के 25 और फाजिल्का के 1239 निवासी शामिल हैं। वहीं आप राज्यसभा सदस्य और एलपीयू के संस्थापक-चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने आज पंजाब के कपूरथला में बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।
सांसद ने भागुवाल गांव का दौरा किया और 600 से अधिक परिवारों को आवश्यक वस्तुएं वितरित करने की निजी रूप से निगरानी की। डॉ. अशोक मित्तल के नेतृत्व में की गई राहत पहल में एलपीयू स्टाफ, एनएसएस स्वयंसेवक और एनसीसी कैडेट सहित उत्साही समाजसेवक भी शामिल थे। वितरित की गई बाढ़ राहत किटों में खाने के पैकेट, दंत चिकित्सा किट, मच्छर भगाने वाली दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल थीं। इसका उद्देश्य त्वरित सहायता प्रदान करना और समुदाय में उम्मीद जगाना था।