फिरोेजपुरः डिब्रूगढ़ जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के पिता ने अलग पार्टी बनाने फैसला कुछ समय पहले कर दिया था। वहीं आज फिरोजपुर में उन्होंने पार्टी के नाम रखने को लेकर खुलासा किया है। दरअसल, हाल ही में ऐलान किया गया था कि 14 जनवरी को मागी के मेले के दौरान 7 मैंबरी कमेटी का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में वह कमेटी ही पार्टी का ऐलान करेंगी और सारे कामकाज को देखेंगी।
अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि अकाली दल के नाम पर ही पार्टी का नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी अमृतपाल सिंह जेल में बंद है, जब वह जेल से बाहर आएंगे तो पार्टी की कमान उनके हाथों में सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इस पार्टी को लेकर कोई वायदा तो नहीं करते लेकिन कोशिश करेंगे कि गुरु साहिब के आदेशों पर वह सभी लोगों के भले की बात लेकर चलेगे।
अपने परिवारवाद के लिए या मैनेजमेंट के लिए वह पार्टी बनाकर नहीं चलेगे, नहीं तो पिछली पार्टियों की तरह उनकी पार्टी का हाल बुरा हो सकता है। ऐसे में पंथ, पंजाब, किसानों और युवाओं को नशे से बचाना मुख्य उद्देश्य होगा। वहीं बेअदबी होने की घटनाओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर ही वह पार्टी बना रहे है। क्योंकि पिछली पार्टियां इस पर काम नहीं कर रही।
ऐसे में अगर शिरोमणि कमेटी सहित अन्य पार्टियां इन मुद्दों पर काम करती तो उन्हें अलग पार्टी नहीं बनानी पड़ती। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के साथ बाद में विचार विर्मश हो सकता है। हालांकि अकाली दल पार्टी को लेकर कहा कि सुखबीर बादल ने पहले माना हुआ है कि जब तक पार्टी खत्म नहीं हो जाती मैं पीछे नहीं हटूंगा। ऐसे में अकाल तख्त के 3 दिन में इस्तीफा देने के मामले को भी नहीं माना। वहीं माफी मांगने के मामले को अमृतपाल सिंह के पिता ने महज एक ड्रामा बताया है।