पठानकोटः नए साल को लेकर जहां पुलिस की ओर से जगह-जगह पर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं सुरक्षा को लेकर कई जगहों पर नाकाबंदी भी की गई है, ताकि शरारती तत्वों पर नकेस कसी जाए। लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब सैली रोड पर पड़ते मोहल्ला सैली कुलियां में गोलियां चलने की आवाजे गूंजने लगी।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन शरारती तत्वों ने एक घर के गेट पर तीन राउंड फायर किए। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
इस बारे में काउंसलर विजय ने बताया कि जिस घर पर फायरिंग की गई है वह परिवार मेहनतकश परिवार है। इनकी किस के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल बनाया गया है। जिसके चलते पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।