लुधियानाः शहर के घनी आबादी वाले इलाके में श्री गुरुद्वारा साहिब चंडीगढ़ रोड के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात लुटेरे एक युवक से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। यह वारदात शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। पीड़ित मनी कुमार नंदा ने बताया कि वह ब्रेड लेने पास की एक हलवाई की दुकान पर गए थे। ब्रेड खरीदकर जैसे ही वह घर लौटे, तभी पीछे से आए दो युवकों ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो तेजी से भाग निकले। पुलिस को सूचना दे दी है
घटना की सूचना मिलते ही समराला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। हमने मौके का निरीक्षण किया है और CCTV फुटेज की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।