बठिंडा: त्योहारों के सीजन में बठिंडा पुलिस की बाजारों में सतर्कता बढ़ाने के बावजूद लुटेरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। परसराम नगर इलाके के वार्ड नंबर 45, गली नंबर 26 में शुक्रवार को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी अनुसार गीता रानी नामक महिला अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थी। उसके हाथ में एक लिफाफे में मोबाइल और 10 हज़ार रुपये नकद थे।
वह गली से गुज़र रही थी कि अचानक मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे आए और महिला का लिफाफा छीनकर भागने लगे। लेकिन गली बंद थी, इसलिए लुटेरों को वापस मुड़ना पड़ा। उसी दौरान महिला ने साहस दिखाते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की। कोशिश के दौरान महिला मोटरसाइकिल से टकराकर ज़ोर से ज़मीन पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह पूरी घटना नज़दीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ़ दिखाई देता है कि किस तरह लुटेरे बेखौफ़ होकर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला की मां ऊषा देवी ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है। डीएसपी संदीप सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।