लकड़ियों के सहारे टिकी है घर की छत्त
फिरोजपुर: गांव जलालवाला में रहने वाली किरणजीत कौर जो 5 बेटियों की मां हैं, अपनी बच्चियों, बुजुर्ग मां और पति के साथ एक जर्जर और खस्ताहाल मकान में रहने को मजबूर हैं। घर की हालत इतनी खराब है कि दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं और छत को गिरने से बचाने के लिए नीचे लकड़ियों का सहारा लगाया गया है। परिजनों को हर पल डर है कि बरसात में यह छत कभी भी ढह सकती है।
पीड़ित महिला किरणजीत कौर ने बताया कि वे अपनी बेटियों के साथ टूटे-फूटे कच्चे घर में किसी तरह जिंदगी गुजार रही हैं। उनके पास नया घर बनाने का कोई साधन नहीं है और अब तक उन्हें किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि उनका राशन कार्ड तक नहीं बना, जिसके कारण उन्हें सरकारी गेंहू भी नहीं मिल पा रही और रोटी तक बनाने में मुश्किल आ रही है। किरणजीत कौर ने समाजसेवी संस्थाओं, प्रशासन और सरकार से तत्काल मदद की गुहार लगाते कहा कि उन्हें और उनकी बेटियों को सुरक्षित छत उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे मौत के साए में जीने को मजबूर न हों।