फिरोजपुरः जिले के थाना आरएफके के नजदीक गांव बग्गेवाला में बाइक और छोटे हाथी में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान लवप्रीत सिंह और बलजीत कौर के रूप में हुई है। बलजीत कौरान गांव निहाला लवेड़ा की आशा वर्कर थी। बलजीत कौर, पति डॉक्टर मंगजीत सिंह और बेटे लवप्रीत सिंह आरएफके से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक गांव बग्गेवाला के शमशान घाट के पास सामने से आ रहे छोटे हाथी (ऑटो) ने टक्कर मार दी।
इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बलजीत कौर की अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पुलिस को दे गई है। वहीं मौके पर पहुंचे थाना आरएफके के थानेदार कुलबीर सिंह मामले की जांच में जुट गए। जांच अधिकारी ने बताया कि ऑटो चालक गलत साइड से आ रहा था। इस दौरान वह सामने से आ रहे बाइक से टकरा गया और हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।