फिरोजपुर: पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन मँगवा आगे सप्लाई देने वाले मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 815 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चरणजीत कौर और बेटे बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि चरणजीत कौर एक ओर बेटे पहले ही नशा तस्करी के मामले जेल में बंद है।
एसएसपी भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए परिवार का लंबे समय से नशा तस्करी में संलिप्त होने का रिकॉर्ड है। चरणजीत कौर का एक और बेटा सुखविंदर सिंह पहले ही नशा तस्करी के एक मामले में जेल में बंद है। पुलिस के अनुसार यह पूरा परिवार पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर फिरोजपुर व अन्य इलाकों में सप्लाई करता था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
मामले की गहराई से जांच करते हुए पुलिस अब आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है। इस गिरोह का नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है और किन-किन माध्यमों से पाकिस्तान से हेरोइन भारत पहुंचाई जाती थी, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।