फरीदकोटः जिले के गांव लंभवाली के पास भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसा अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाईवे पर हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पैदल जा रही मां-बेटी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान माणी और उसकी 13 वर्षीय बेटी मरजीना निवासी बाजाखाना रोड जैतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, माणी अपने परिवार के साथ गांव-गांव जाकर गुब्बारे और अन्य सामान बेचने का काम करती थी। वीरवार को वह अपनी बेटी के साथ सामान बेचने के लिए बस से गांव लंभवाली उतरी थी।
इस दौरान जैसे ही दोनों हाईवे पार कर गांव की ओर बढ़ रही थीं, तभी फरीदकोट की तरफ से आ रही सफेद रंग की एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायल दोनों मां-बेटी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने माणी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं गंभीर रूप से घायल मरजीना को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते थाना बाजाखाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति सत्तू के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।