पटियालाः नाभा के पास बैठे बीड़-दोसांझ के पास दर्दनाक हादसा की घटना सामने आई है। जहां भीषण 2 कारों की टक्कर में एक मां और 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जानकारी देते हुए गुरपिंदर सिंह ढींडसा ने बताया कि पूरा परिवार स्पेन से आ रहे बड़े भाई को लेने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई।
हादसे में अमनप्रीत कौर (30), पत्नी अमरित सिंह, और उनकी 3 महीने की छोटी बेटी अर्जोई सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि भतीजी अवनीत कौर (10) गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे नाभा के सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने पटियाला रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जाएगी।