बरनालाः एंटी ड्रग्स मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध के तहत जिला स्तरीय प्रशासन ने वॉकथन और मैराथन करवाई। जिसमें स्कूल कॉलेज के तकरीबन 2000 बच्चों ने भाग लिया। डिप्टी कमिश्नर के निर्देश में आप एमएलए लाभ सिंह उगौके, आप लीडरशिप और शहर निवासियों ने बच्चों और नौजवानों को नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति जागरूक होने की अपील की।
डीसी बरनाला टी बेनिथ ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लड़ाई में हर पंजाबी की भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। नशे के खिलाफ यह लड़ाई एकजुट होकर ही लड़ी जा सकती है। एमएलए लाभ सिंह उगौके ने कहा कि लोगों को नशे से दूर कर सेहत के प्रति अवेयर होना चाहिए।
नशा मुक्त पंजाब की मुहिम को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से हर उधम किया जा रहा है। आए दिन नशे के तस्करों की धरपकड़ भी की जा रही है और वही नशे की लत में फंस चुके नौजवानों को नशे से बाहर करने के लिए जागरूक मुहिम भी चलाई जा रही है। इसी के तहत पंजाब सरकार के दिशा निर्देश में डीजीपी पंजाब द्वारा समय-समय पर वॉकथन और मैराथन दौड़ करवाई जा रही है।
बरनाला डिप्टी कमिश्नर बरनाला टी. बेनिथ की निर्देश में सिविल प्रशासन, राजनीतिक पार्टियों और शहर निवासियों ने मैराथन में भाग लेकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। इस मौके आप MLA हलका भदौड लाभ सिंह उगौके ने कहा कि अगर नौजवान नशे से दूर होंगे उनकी सेहत ठीक होगी उनका मन दिमाग शार्प होगा तो वह लोकहित लोक समाज में अच्छे कार्य की तरफ लगा सकते हैं। इसीलिए अच्छी तंदुरुस्ती होना बहुत जरूरी है और पंजाब सरकार की तरफ से नशे के खिलाफ मोहिम चलाई जा रही है।