होशियारपुरः मुकेरियां हलके के अधीन आते गांवों पंजू और बुढ़ाबढ़ के खेतों में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 100 एकड़ नाड़ और 25 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। भीषण आग के चलते कुछ ही समय में सब जलाकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि इसने रास्ते में 2 लोगों के घर भी जल गए। वहीं घर में बंधे पशु भी आग की चपेट में आ गए।
मामले की जानकारी देते हुए गांववासियों ने बताया कि अचानक आग लगने के कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवा के कारण आग फैल गई। 25 एकड़ से अधिक खड़ी गेहूं की फसल और 100 एकड़ के करीब नाड़ जल गया। बताया जा रहा है कि गुज्जर समुदाय के 2 घर जलकर राख हो गए। वहीं घर में बंधी 12 गाय और कुछ बकरियां भी मर गईं। घर के मालिक रोशन दीन ने बताया कि वह पशु पालन का काम करते हैं। इसी से घर का पालन पोषण करते हैं। लेकिन इस घटना से उसका सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
12 गाय और बकरियां सभी जलकर मर गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ भी सोचने का समय नहीं था। बेटी की शादी के लिए बनाए गए सोने के गहने भी आग की लपटों में आ गए। इस आग के कारण मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गांववासियों ने बताया कि दमकल विभाग 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची। तब तक आग अपने आप बुझ चुकी थी। गांववासियों का कहना है कि सरकार गरीब किसानों को इस नुकसान का मुआवजा दे, ताकि कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्याएं करने के लिए मजबूर न हों।