मोहाली: लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मूसेवाला के पिता और गायक मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी दी है। पोस्ट में लिखा है, ‘खींच लो तैयारी करो, अगले जन्म की कर लो तैयारी’, ‘जितना हो सके सुरक्षा बढ़ाओ’। इसके अलावा पोस्ट में यह भी लिखा है, ‘जहां भी भागो, जहां भी छिपो, वहीं छिप जाओ’, ‘बहुत जी लिया अब तुमने, अब गोली करेंगे आर-पार’।
धमकी भरे संदेश में गुरमीत बबलू और अमन जैतीपुर का भी ज़िक्र है। हालांकि एनकाउंटर न्यूज इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। लेकिन आए दिन गैंगस्टरों द्वारा लगातार धमकियां देने के मामलों में एक बार फिर से बढ़ौतरी होनी शुरू हो गई है।