अमृतसरः पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आज से पंजाबियों के लिए सालाना 10 लाख तक की मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस योजना की खास बात यह है कि इसके लिए न तो किसी प्रकार की आय की शर्त है और न ही उम्र की कोई सीमा है। सिर्फ पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना जरूरी है। इस योजना का लाभ पूरा परिवार ले सकेगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इससे लगभग 65 लाख परिवारों सहित करीब 3 करोड़ पंजाबियों को फायदा होगा।
इस मौके पर अमृतसर हल्का पूर्वी से विधायक एमएलए जीवनजोत कौर द्वारा अपने हल्के में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। वार्ड नंबर 34 की रहने वाली रणजीत कौर ने बताया कि पहले महंगे इलाज के कारण लोगों को कर्ज़ चुकाना पड़ता था, लेकिन अब ऑपरेशन समेत सारा इलाज इस योजना के अंतर्गत कवर होगा।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह योजना अमीर, गरीब, सरकारी मुलाजिम हर वर्ग के लिए एक जैसे है और किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। एमएलए जीवनजोत कौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन पंजाब के इतिहास में चिकित्सा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फैसला हर परिवार को बड़ा सुख और सुरक्षा प्रदान करेगा। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में भी लागू होगी, जो आने वाले समय में पंजाब के लोगों के लिए बड़ा वरदान साबित होगी।