श्री चमकौर साहिबः जिले में स्थानीय पुल पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां आज हलका विधायक डॉ. चरणजीत सिंह की इनोवा गाड़ी की आई20 कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में आई20 कार में सवार महिला घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इस घटना में आई 20 और इनोवा कार का काफी नुकसान हुई है। वहीं घटना के दौरान विधायक सहित इनोवा में सवार सभी लोग सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को फिर से चालू करवाया।