बठिंडाः रामपुरा फूल में 26 जनवरी के दिन के कार्यक्रमों के दौरान हल्का मोड़ में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान हल्का विधायक सुखबीर माईसरखाना और नगर कौंसल के अध्यक्ष करनैल सिंह के बीच हुई हाथापाई भी हुई थी।
जहां भारी हंगामें के दौरान अध्यक्ष करनैल सिंह पर विधायक माईसरखाना पर 30 लाख रुपये लेकर अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया गया था। उस मामले में आज विधायक माईसरखाना ने अपने वकील के माध्यम से अध्यक्ष करनैल सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है और नोटिस के जरिए पैसों को लेकर जवाब मांगा है। ऐसे में अब अध्यक्ष करनैल सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।
इस मामले को लेकर विधायक सुखबीर सिंह माइसरखाना ने अपने वकील के माध्यम से नगर काउंसिल अध्यक्ष को कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में विधायक ने स्पष्ट किया है कि 30 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप पूरी तरह झूठे, निराधार और उनकी छवि को धूमिल करने वाले हैं।
नोटिस में 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की गई है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। विधायक द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस के बाद नगर काउंसिल अध्यक्ष की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो यह मामला जल्द ही अदालत में पहुंच सकता है।
