लुधियानाः जिले के हलका पूर्वी से विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों और नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए है। दरअसल, हलका पूर्वी में बन रहे नेशनल हाईवे पर जल निकासी को लेकर आज विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल ने नेशनल हाईवे और नगर निगम के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
उनका कहना था कि हलका पूर्वी में नेशनल हाईवे की सफाई ना तो हो रही है और ना ही बरसाती पानी के लिए बनाए गए ड्रेनेज को सही तरीके से साफ किया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम ईस्ट को मौके पर बुलाकर अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर सभी समस्याओं का समाधान करने का समय दिया है। इस मौके पर एस.डी.एम ईस्ट ने खुद स्वीकार किया कि खामियां पाई गई। उन्होंने नेशनल हाईवे व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए 15 दिनों के भीतर काम पूरा करने को कहा गया है।