सनौरः पटियाला के हलका सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को बीते दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने पठानमाजरा और उनके साथियों द्वारा फायरिंग करने के आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाकर विधायक के साथ उन्हें पुलिस कस्टडी से लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया। जब दोबारा विधायक ने सोशल मीडिया पर नई वीडियो जारी की। इस घटना के बाद विधायक पठानमाजरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की गई वीडियो में कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
वीडियो में पठानमाजरा का कहना है कि उन्हें अपने सूत्रों से पहले ही जानकारी मिल गई थी कि उनका एनकाउंटर करने की योजना बनाई जा रही है। इस कारण उन्होंने मौके से खुद को बचाते वह वहां से निकल गए। उनका दावा है कि पटियाला पुलिस ना केवल झूठे बयान दे रही है बल्कि उन पर सीधे हमला करने की भी कोशिश की गई। उन्होंने वीडियो में बताया कि उन्हें काबू करने के लिए लगभग 8 से 10 एसपी, 8 से 10 डीएसपी और 400 से 500 पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। उनका दावा है कि उन्होंने या उनके साथियों ने कोई फायरिंग नहीं की है।
बता दें कि पुलिस ने विधायक के खिलाफ IPC की धारा 376 (रेप) के बाद अब 420, 506 जोड़ दी है। पुलिस का कहना है कि विधायक और उनके साथ पुलिस पर फ़ायरिंग करके आप विधायक पठानमाजरा को लेकर 2 गाड़ियों सहित फरार हो गए। पुलिसक का कहना है कि वह विधायक को गिरफ्तार करके लोकल थाने लेकर जा रही थी कि उस दौरान रास्ते में पठानमाजरा और उसके साथियों ने पुलिस पर फ़ायरिंग कर दी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर विधायक फ़रार हो गया। पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक को ढूंढने के लिए छापेमारी की जा रही है।