पटियालाः सन्नौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने विधायक हरमीत पठानमाजरा को भगौड़ा के मामले में दायर याचिका को रद्द कर दिया है और उनके विरुद्ध किसे अन्य कार्रवाई को रोकने की मांग की पटीशन को भी खारिज कर दिया है। इस फैसले के साथ अदालत ने पठानमाजरा को किसी भी अतरिंम राहत देने से इनकार कर दिया है।
दरअसल, लंबे समय से फरार रह रहे विधायक की कोठी खाली करवाने के लिए आज पुलिस बल पहुंच गया है। प्रशासन ने दुष्कर्म के केस में फरार आप विधायक हरमीत सिंह पठान माजरा की सरकारी कोठी खाली करवाने की कवायद शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कोठी में इस समय पठानमाजरा की पत्नी हैं और पठानमाजरा ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है।
दूसरी ओर पठानमाजरा के परिचित लोगों ने बताया कि परिवार में उनकी धर्मपत्नी कोठी के भीतर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। इसे देखते हुए प्रशासन ने मौके पर एम्बुलेंस बुलवाई है और सामान ले जाने के लिए एक ट्रक भी मंगवाया गया है। बाहर खड़े समर्थकों का कहना है कि परिवार के सदस्यों की सेहत ठीक न होने के कारण प्रशासन को अभी रुकना चाहिए था।
