पटियालाः पंजाब में रेप केस दर्ज होने के बाद एक महीने से अधिक समय से फरार चल रहे आम आदमी पार्टी के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को आज जिला अदालत से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट में आज हुई सुनवाई में माननीय जज ने विधायक की अग्रिम जमानत पर खारिज कर दी है। ऐसे में विधायक पठानमाजरा की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
बता दें कि इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने कोर्ट में दलीलें दी थी। इस दौरान कोर्ट में करीब ढाई घंटे तक बहस चली थी। विधायक के वकीलों का कहना है कि उन्हें केस में झूठा फंसाया जा रहा है। वह राजनीति के शिकार हुए है। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस की टीमें उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा।
पठानमाजरा की तरफ से पटियाला अदालत में दायर याचिका में दो मुख्य दलीलें दी हैं। पहली दलील उनकी तरफ से दी गई है कि यह मामला राजनीतिक से प्रेरित है। दूसरी, कि जिस शिकायत के आधार पर केस दर्ज हुआ, वह काफी समय से लंबित थी। वह अपने एरिया के लोगों से जुड़े मुद्दे उठा रहे थे। इस वजह से उन्हें निशाना बनाया गया है। जो कि बिल्कुल उचित नहीं है।