लुधियानाः मंडियों में धान की लिफ्टिंग न होने से किसानों को आ रही दिक्कतों को लेकर एमएलए मनप्रीत अयाली ने भाजपा और पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज मंडियों में जो हालात पैदा हो रहे है उस सभ के लिए पंजाब और केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
मंडियों में ऐसे हालात पहले कभी भी पैदा नहीं हुए। आज किसान मंडियों में फसल लेकर बैठे है। जो दिन-रात परेशान हो रहे है, जबकि सरकार का उनकी समस्या पर कोई ध्यना नहीं है। लिफ्टिंग तो दूर उनकी फसल की बोली तक नहीं लगाई जा रही। मनप्रीत अयाली ने कहा कि वह खुद खेती करते है, लेकिन आज तक ऐसी समस्या कभी नहीं हुई। सरकारों की लापरवाही के चलते किसानों को मंडियों में परेशान होना पड़ रहा है। दूसरी तरफ उन्होंने उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।