चंडीगढ़ः आय से अधिक मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को लेकर उनकी पत्नी व विधायक गनीव कौर मजीठिया ने आज SSP UT चंडीगढ़ को एक पत्र लिखा है। जिसमें विधायक ने विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 25 जून 2025 को सुबह 10:15 बजे लगभग 20 सिविल कपड़ों में अधिकारी सेक्टर 4 स्थित कोठी नंबर 39 में सरकारी आवास में दाखिल हुए।
उस समय मेरे घर पर मेरे बुजुर्ग और बीमार माता जी तथा घरेलू नौकर मौजूद थे। एसएसपी अरुण सैनी के नेतृत्व में विजिलेंस अधिकारियों ने मेरे घर की तलाशी के लिए अलमारियों के दराज खोले, घर का सामान इधर-उधर फैला दिया, यहां तक कि मेरे पर्स भी फोड़े गए। जब हमारे वकील साहिब ने जाकर विजिलेंस अधिकारियों से पहचान पत्र और सर्च वारंट मांगा तो अधिकारियों ने पहचान दिखाने से इंकार कर दिया और केवल अरुण सैनी ने अपनी पहचान बताई लेकिन आईडी कार्ड नहीं दिखाया।
मैंने मांग की है कि गैरकानूनी तरीके से मेरे घर के अंदर दाखिल होने और कानून की उल्लंघना करने के कारण धारा 329, 330, 331, 332, 333, 198, 201 और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया जाए। जबरदस्ती मेरे घर के अंदर दाखिल होने, बिना वारंट तलाशी लेने और गैरकानूनी तरीके से घरेलू कर्मचारियों को डराने-धमकाने के लिए पंजाब पुलिस और विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि हमें न्याय मिल सके।