अमृतसरः अजनाला हलके में रावी नदी के तेज बहाव के कारण आई बाढ़ से कुछ दिन पहले 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। परिवार पर आई इस बड़ी आपदा के बाद विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल विशेष रूप से उनके घर पहुंचे और सरकार की ओर से 4 लाख रुपये का मुआवजे का चेक परिवार को सौंपा। इस मौके धालीवाल ने कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, जिसका सामना करना बहुत कठिन होता है। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्य की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती, लेकिन सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता से प्रभावित परिवार को कुछ हद तक हौसला जरूर मिल सकता है। विधायक ने दावा किया कि पंजाब सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।
धालीवाल ने बताया कि सरकार की ओर से राहत कार्य जारी हैं और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजा देने का मकसद केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि परिवार के दुख में सहभागी होना भी है। परिवार के सदस्यों ने चेक प्राप्त करने के बाद विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल और पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिली सहायता से उन्हें कुछ हद तक सहारा मिला है। अजनाला हलके के इस मामले ने बाढ़ के कहर की तस्वीर सामने रखी है। परिवार ने भी उम्मीद जताई कि सरकार आगे भी इसी तरह बाढ़ पीड़ितों की मदद करती रहेगी और मुसीबत के इस समय में लोगों के साथ खड़ी रहेगी।