मानसाः रामपूरा फूल से आप पार्टी के विधायक बलकार सिद्धू की एक ऑडियो काफी वायरल हो रही है। वहीं इस ऑडियों के वायरल होने के बाद आप विधायक की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, ऑडियो में दस्तार के बारे में की टिप्पणी गई थी। जिसके बाद अब इस मामले में एसजीपीसी के सदस्य ग्रेवाल ने बलकार सिद्धू से जवाब मांगा है।
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने 92 विधायक को जीत दिलाकर विधानसभा में भेजा है। वहीं ग्रेवाल द्वारा आप पार्टी के विधायकों को लेकर कई निशाने भी साधे गए। उन्होंने कहा कि विधायक बलकार सिंह सिद्धू की एक ऑडियों दस्तार के बारे में गलत टिप्पणी की गई। हालांकि यह ऑडियो सही है या नहीं इस बारे में उन्हें नहीं पता चल पाया।
ग्रेवाल ने कहा कि विधायक सिद्धू ने इस वायरल ऑडियो को लेकर कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह दस्तार की बात है, इसलिए दस्तार को लेकर वह इस मुद्दे पर बात कर रहे है। वहीं सिद्धू से इस मामले को लेकर ग्रेवाल ने मांगी मांगने के लिए कहा है। उनका कहना है कि विधायक बलकार सिद्धू का पार्टी के अंदर क्या मतभेद चल रहा है, इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन दस्तार पंजाबियों की शान है। ऐसे में सिख जत्थेबंदियां और पंजाब के लोग इस बात का जवाब चाहते है।