होशियारपुरः तलवाड़ा नगर कौंसिल चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। दसूहा के विधायक और डीएसपी ने पोलिंग बूथों का जायजा लिया। वोटिंग संबंधी जानकारी देते विधायक एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मण ने बताया कि 13 वार्डों में वोटिंग हो रही है।
वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई माहौल खराब न हो इसके लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सभी वार्डों से चुनावी मैदान में है और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।