होशियारपुर: दसूहा-हाजीपुर रोड पर बस पर हमला होने की घटना सामने आई है, जहां करीब 2 दर्जन हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने यात्रियों से भरी राजधानी बस पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले बस को रोका, फिर उसकी तोड़फोड़ की। इस घटना को लेकर बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं बदमाशों ने बस ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी।
ड्राइवर की पिटाई होने पर कुछ यात्री ड्राइवर को बचाने आए तो उन्हें भी बदमाशों ने पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने बताया कि बदला मोड़ के पास मोटरसाइकिलों पर आए बदमाशों ने बस को बीच सड़क में घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने मिलकर बस के शीशे तोड़ते हुए लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उक्त बदमाशों ने बस में मौजूद एक पुलिस अधिकारी के साथ भी बदसलूकी की गई और उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई।