इस गैंग ने ली जिम्मेदारी, पोस्ट में कही ये बात
तरनतारनः पट्टी मार्ग के अधीन आते ऐतिहासिक गांव केरोन के पास स्कार्पियो कार पर गोलीबारी की गई। इस हमले के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे तरनतारन के गुरु नानक देव स्पेशलिटी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी फोर्स समेत अस्पताल पहुंच गए। दूसरी ओर घटना की जिम्मेदारी एक गैंगस्टर ग्रुप द्वारा ली गई है। जिसके बाद घटना को गैंगवार से जोड़ कर देख रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पट्टी मार्ग के अधीन आते गांव केरोन के रेलवे फाटक के पास एक स्कार्पियो कार पर गोलीबारी की गई।
Read in English:
Gang Violence Claims Two Lives in Tarn Taran, Gopi Ghanshampuria Group Claims Responsibility
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
बताया जा रहा है कि हमला करने वाले भी दो गाड़ियों और एक बाइक पर सवार होकर आए थे। इस गोलीबारी के दौरान एक युवक समरबीर सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी करमूवाला और सौरवदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी महराणा को कई गोलियां लगीं। स्कार्पियो में सवार करीब 2 लोग बाल-बाल बच गए। जिनमें से एक युवक ने गाड़ी को भगाकर तरनतारन के निजी अस्पताल में ले आया, जहां समरबीर सिंह की मौत हो गई और सौरवदीप सिंह के 4 के करीब गोलियां लगीं बताई जा रही हैं। सौरवदीप सिंह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। सूत्रों की माने तो हमलावर घटना को अंजाम देकर पट्टी की तरफ फरार हो गया।
घटना का पता चलते ही डीएसपी पट्टी लवकेश, डीएसपी डी सुखबीर सिंह, थाना सिटी पट्टी के मुखी इंसपेक्टर कवंलजीत राय, थाना सदर पट्टी के मुखी सब इंसपेक्टर विपन कुमार, थाना सदर तरनतान के मुखी अवतार सिंह, थाना सिटी तरनतारन के मुखी गुरचरण सिंह, सीआईए इंचार्ज के इंसपेक्टर प्रभजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच गए। डीएसपी पट्टी लवकेश और डीएसपी इंवेस्टिगेशन सुखबीर सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। परिवार द्वारा जो बयान दिए जाएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि अन्य घायल युवक का इलाज चल रहा है।
गोलीबारी की जिम्मेदारी गैंगस्टर प्रभ दासुवाल, मोहब्बत रंधावा, अमर खाबे और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए है, जो इस समय विदेश में रह रहे हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ग्रुप ने कहा कि जिन्हें गोली मारी गई थी, वे जग्गू और हैरी के आदमी थे। हमारा दुश्मन लव मौके से भागने में कामयाब हो गया। उसने अपने दोस्तों को गोलियां मरवा लीं और खुद गाड़ी भगा कर निकल गया। पोस्ट में कहा गया है कि यह एक डीएसपी का मुखबिर है। इन्होंने एक अपाहिज के साथ मारपीट की है। जो इन लोगों के साथ देखा गया वह भी हमारा दुश्मन है और यह एक जंग है। जंग में सब जायज है और बाकी भी तैयार रहो।