लुधियानाः नगर निगम चुनावों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। वहीं शरारती अंनसरों द्वारा विरोधी पार्टियों के पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आई है। जहां वार्ड नंबर 10 से आजाद उम्मीदवार के पोस्टर शरारती अंनसरों द्वारा फाड़े गए। मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट रमेश ने बताया कि वह पहले आप पार्टी में थे, लेकिन टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
रमेश ने जहां आप पार्टी पर गलत व्यक्ति को टिकट देने के आरोप लगाए, वहीं शरारती अंनसरों द्वारा उनके पोस्टर फाड़ने के आरोप भी लगाए। हलके में पिछले 5 बार से चुनाव लड़ रहे नेता को रिटायर्ड हो जाना चाहिए और युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए। रमेश ने कहा कि हलके में देर रात 10 बोर्ड लगवाए गए, लेकिन शरारती अंनसरों द्वारा सभी पोस्टर फाड़े गए और उन्हें हलके से विजिबिलटी को खत्म करने की कोशिश विरोधी पार्टियों द्वारा की जा रही है।
रमेश ने कहा कि 15 हजार रुपए खर्च करने उसने बोर्ड लगवाए थे, लेकिन शरारती अंनसरों द्वारा पोस्टर फाड़ दिए गए। घटना की शिकायत चुनाव आयोग दे दी गई है। रमेश ने कहा कि उसके पोस्टर ही क्यों फाड़े गए कांग्रेस या अन्य पार्टी के उम्मीदवारों के पोस्टर क्यों नहीं फाड़े गए।
इस मामले को लेकर रमेश ने कहा कि चुनावों में उनके खिलाफ अगर नतीजे आते है तो वह इस मामले को लेकर चुप्प नहीं बैठेंगे, अपनी आवाज को बुलंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ शिकायत करेंगे। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ शरारती अंनसरों द्वारा सरेआम पोस्टर फाड़कर सड़क किनारे फेंके जा रहे है। घटना को अंजाम देने के बाद शरारती अंनसर सफेद रंग की कार में सवार होकर फरार हो गए।