लुधियानाः जिले के मिनी रोज गार्डन के अधीन आते अजीत नगर में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़े गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट नीरज ने बताया कि देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी के शीशे तोड़े गए। पीड़ित ने बताया कि आज सुबह उसके भाई ने उसे घटना की सूचना दी गई कि उसकी गाड़ी के शीशे टूटे हुए है। नीरज ने बताया कि उसने भाई से कहा कि वह पहले बच्चों को स्कूल छोड़ आए, उसके बाद गाड़ी को आकर देखता है।
नीरज ने कहा कि गाड़ी में पत्थर उसे मिला है। उन्होंने कहा कि आसपास लोगों से पूछताछ दौरान पता चला कि मोहल्ले में 7 से अधिक गाड़ियों के शरारती अनंसरों द्वारा शीशे तोड़े गए है। नीरज ने बताया कि शरारती अनंसर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज में 2 व्यक्ति दिखाई दे रहे है, जिन्होंने इलाके की गाड़ियों के शीशे तोड़े। पीड़ित का कहना है कि उसे लगता है कि नशेड़ी व्यक्तियों द्वारा देर रात एक से डेढ़ बजे घटना को अंजाम दिया गया।
उन्होंने कहा कि इलाके में 24 से अधिक गाड़ियां खड़ी होती है। नीरज का कहना है कि जब पता चला कि कई लोगों की गाड़ियों के शीशे टूटे है तो सभी ने मिलकर अब पुलिस को शिकायत देने की बात की। जिसके बाद अब सभी लोग थाना 2 की पुलिस को मामले की शिकायत देने के लिए जा रहे है।
