मोहाली : नाबालिग की चाकू मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है। मृतक की पहचान आकाश (17) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले आकाश का आरोपियों से झगड़ा हुआ था। होली वाले दिन आकाश होली खेल रहा था। इसी दौरान आरोपी वहां पर पहुंच गए और आकाश पर चाकुओं से हमला कर दिया।
चाकू लगने के बाद घायल आकाश जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बा परिजन आकाश को मोहाली के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि होली को लेकर बलौंगी पुलिस ने पहले से नाकाबंदी कर रखी थी, लेकिन हमलावरों ने इसकी कोई परवाह नहीं की। पुलिस हत्या के मामले में पांच नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।