मोगाः जिले के कस्बा धर्मकोट के अधीन आते गांव जलालाबाद के गुरुद्वारा साहिब में हारमोनियम सीखने आती लड़की से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। जहां आरोप है कि सेवादार द्वारा 5वींम कक्षा में पढ़ती 11 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की गई पीड़ित लड़की द्वारा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई। जिसके बाद गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर संबंधित गुरुद्वारा साहिब पहुंच गए। उन्होंने कानून हाथ में लेते हुए खुद उक्त सेवादार को सजा देने की कोशिश की।
जैसे ही गुरुद्वारे की कमेटी द्वारा संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया तो डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह व थाना प्रभारी धर्मकोट की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस ने संबंधित सेवादार को भीड़ के चंगुल से निकालकर थाने ले जाने का प्रयास किया, तो भीड़ व पुलिस के बीच तकरार हो गया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गुस्साई भीड़ द्वारा जहां लाठी का प्रयोग किया गया, वहीं ईंट पत्थर भी चलाए गए इस दौरान एक पत्थर थाना प्रभारी को भी लगा। जिसके बाद थाना धर्मकोट की पुलिस द्वारा आरोपी सेवादार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनकी नाबालिक लड़की पिछले दो सप्ताह से गुरुद्वारा में हारमोनियम सीखने जाती थी, लेकिन वीरवार शाम को गुरुद्वारा के एक सेवादार ने मौका पाकर उनकी लड़की को अलग कमरे में बुला लिया, जहां उसके साथ उसने छेड़छाड़ की। पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा उक्त सेवादार को कड़ी सजा देने की मांग की गई है। उधर, धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सेवादार के खिलाफ 74 BNS व 8 पोक्सो ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।