साजिद के मामा फिरदोश ने बताया कि साजिद अक्सर किसी न किसी की दुकान पर जाकर बैठ जाता था। इसी कारण उसे गुस्से में मेरे भाई ने डांट दिया था। लेकिन उसके बाद वह कब घर से निकला यह पता ही नहीं चला।
लुधियाना में वह हरगोबिंद नगर में किराए के कमरे में रहते है। घर से जाते समय साजिद ने मेहरुन रंग की कमीज पहनी थी। इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस को भी शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरें भी खंगाले जा रहे है।