मोगाः गांव रनिया में नहर की पटरी पर एक लड़की के घायल अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार गांव के एक घर में शादी थी, नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ वहां से जाती है, लेकिन उसके बाद वह गांव की नहर की पटरी पर मिलती है। जो बुरी तरह घायल अवस्था में थी। जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल करवाया है। हालांकि पिता का कहना है कि उसकी लड़की को मोटरसाइकिल सवार 5 युवकों ने अगवा किया है।
वहीं पीड़ित लड़की ने बताया कि वह दो लड़कों के साथ गई थी जिसमें एक उसका दोस्त है। उसे नहीं पता कि उसकी यह हालात कैसे हुई है। लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गई थी तो उसके चाचा ने उसे देख लिया था। इसलिए उसने लड़के को कहा कि अगर वह घर वापिस जाएगी तो उसके घर वाले उसे जान से मार देंगे। लेकिन उसके दोस्त ने कहा कि अगर वह उसे घर ले जाएगा तो उसके घर वाले उसे बेदखल कर देंगे। उसके बाद उसे नहीं पता कि उसके शरीर व चेहरे पर यह गंभीर चोटें कैसे लगी है।
मामले की गंभीरता को देखते एसपीडी बालकृष्ण सिंगला व डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने पुलिस टीम सहित अस्पताल जाकर लड़की का हाल-चाल जाना व टीमें गठित कर लड़कों की तलाश करने की बात कही। डीएसपी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल है। लड़की के पिता के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल लड़की बोलने की हालत में नहीं है। लेकिन पुलिस की ओर से टीमें गठित कर दोषियों की तलाश की जा रही है।