मोहाली: जीरकपुर के शिवालिक बिहार में रहने वाले 17 साल के नाबालिग लड़के ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मौलिक के रूप मे हुई है।
मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस ने बच्चे को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद घर आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। जबकि एएसआई ने उसे यह कह कर भेज दिया था कि वह जरूरी काम से बाहर हैं। पुलिस ने मौलिक के साथ अन्य बच्चों को भी बुलाया था, लेकिन मौलिक अकेला ही गया था।
मृतक चंडीगढ़ के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मरने से पहले उसने अंग्रेजी में सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।