बठिंडाः नशे के खिलाफ चलाई गई स्पेशल मुहिम के तहत पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है। दरअसल, पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी, जहां शक के आधार पर आरोपी को रोककर तालाशी ली गई। तालाशी के दौरान आरोपी ने 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीसएपी सिटी-1 के हरबंस सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत थाना प्रभारी हर जीवन की अगुवाई में नाकेबंदी की गई थी।
इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना की मिली थी नाबालिग की तालाशी के दौरान नशा बरामद हो सकता है। जिसके बाद नाकेबंदी पर नाबालिग को रोककर उसकी तालाशी ली गई तो 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी हरियाणा के गांव देसुजोधा, जिला सिरसा का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके उसका रिमांड हासिल किया जाएगा और जल्द ही नाबालिग द्वारा लाए गए नशे के बारे में पता लगाया जाएगा। जिसके चलते उक्त चेन को तोड़कर अन्य आरोपियों को काबू किया जा सके।