अमृतसरः केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से ईसाई समुदाय पर की गई टिप्पणी का विवाद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जतिंदर मसीह गौरव ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से जल्द माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा हाल ही में पंजाब में मसीही समुदाय के खिलाफ दिए बयान को लेकर मसीही समुदाय में रोष है। रवनीत बिट्टू को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਰਵਨੀਤ ਸਿੰਘ ਬਿੱਟੂ ਦੇ ਬਿਆਨ ’ਤੇ ਮਸੀਹੀ ਭਾਈਚਾਰੇ ਵਿੱਚ ਰੋਸ, ਘੱਟ ਗਿਣਤੀ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੇ ਮੰਗੀ ਮੁਆਫੀ
रवनीत बिट्टू जल्द से जल्द इस असंवैधानिक बयान को लेकर पूरे ईसाई समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि लगातार अल्पसंख्यक आयोग के पास ईसाई समुदाय की ओर से रवनीत बिट्टू के खिलाफ शिकायतें पहुंच रही थीं। इन्हें देखते हुए अल्पसंख्यक आयोग पंजाब सरकार के अध्यक्ष गौरव मसीह जतिंदर ने पंजाब सरकार के विशेष सचिव को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से अपील की है कि रवनीत बिट्टू को ऐसे बयान देने से रोका जाए।