पठानकोटः जिले का स्वर्ग कहे जाने वाला मिनी गोवा धोलाधार की खूबसूरत घाटियों में बसा है। जिसे राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में प्रचारित किया जा रहा है और हर साल बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ इस जगह पर आते हैं ताकि वे इस जगह के नज़ारों का आनंद ले सकें। इस जगह पर होने वाली गतिविधियों में हिस्सा ले सकें, लेकिन हाल ही में हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण रणजीत सागर बांध में बढ़ते जलस्तर के कारण इन दिनों मिनी गोवा में बाढ़ आ गई है।
चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। जिस जगह पर पहले खेल गतिविधियां देखने को मिलती थीं, वह जगह अब पानी से घिरी हुई है। जिसके कारण पर्यटक आ तो रहे हैं, लेकिन पानी होने के कारण निराश होकर लौट रहे हैं। इसके कारण जहां पर्यटकों का मजा किरकिरा हो रहा है, वहीं इस जगह पर काम करने वाले मजदूरों का काम पूरी तरह से ठप हो गया है। जब पर्यटकों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस जगह के बारे में काफी कुछ सुना था।
जिसके कारण वे इस जगह का आनंद लेने आए थे, लेकिन इस जगह पर हर तरफ पानी ही पानी देखकर वे निराश होकर लौट रहे हैं। वहीं जब इस जगह पर काम करने वाले मजदूरों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अक्सर सुर्खियों में रहने वाला मिनी गोवा इन दिनों पानी की जद में नजर आ रहा है, जिसके कारण जहां यहां आने वाले पर्यटक निराश होकर लौट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस जगह पर काम करने वाले मजदूरों का काम भी ठप्प हो गया है, जिसके कारण वे अपना दिन गुजारने को मजबूर हैं।