महिलाओं समेत 4 लोग जख्मी, आत्महत्या की दी चेतावनी
फिरोजपुरः कस्बा गुरु हरसहाय में माइनिंग करने वालों की ओर से गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। महिलाओं समेत चार लोगों से पिटाई की गई। घटना फिरोजपुर के कस्बा गुरु हरसहाय के दाना मंडी रोड पर बस्ती मगर सिंह से सामने आई है। पीड़ितों के अनुसार उनके घरों से कुछ दूरी पर माइनिंग की जा रही है और मिट्टी से भरी ट्रालियां लगातार निकलती हैं, जिन्हें नाबालिग चला रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रालियों की रफ्तार काफी तेज होती है, उन्हें ट्रैक्टर-ट्रालियों को तेज रफ्तार से चलने से मना किया तो वह गालियां देने लगे। मौके पर बदमाशों को बुलाकर जानलेवा हमला किया और पिटाई की गई।
मारपीट में घायल महिलाओं का कहना है कि रोजाना ही ट्रैक्टर-ट्रालियों वाले गुंडागर्दी करते हैं और जानबूझकर अश्लील गाने ऊंची आवाज में बजाकर परेशान करते हैं। घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं। मिट्टी से भरी ट्रालियां जब निकलती हैं तो मिट्टी उड़कर घरों में घुस जाती है, जिससे बच्चों को सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं तेज रफ्तार के कारण एक्सीडेंट का खतरा रहता है। लेकिन जब उन्हें रोका जाता है तो वह गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
वहीं पीड़ितों ने पुलिस के रवैये पर भी कई सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब भी इसकी शिकायत पुलिस से की जाती है, तो पुलिस इसे नजरअंदाज कर देती है। इस बार जब माइनिंग करने वालों ने परिवारों पर हमला किया तो संबंधित थाना गुरु हर सहाय के SHO को फोन किया, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी। फिर 112 नंबर कंट्रोल रूम पर शिकायत की तो वहां जाकर पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू की है। वहीं SHO ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और जो झगड़ा हुआ है उसमें दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।