अमृतसरः पंजाब में पिछले कुछ समय से प्रवासियों को लेकर घटनाओं के लगातार मामले सामने आ रहे है। हाल ही में होशियारपुर में एक प्रवासी ने बच्चे के साथ दुर्व्यवहार कर उसके बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद पंजाब में लगातार प्रवासियों के खिलाफ कई लोगों ने मुहिम शुरू कर दी है। वहीं अब एक ओर घटना को लेकर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई है, जब एक जवान अपने काम से घर लौट रहा था, रास्ते में प्रवासियों ने उस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान प्रवासी ने उसकी पगड़ी उतार दी और पगड़ी को वह साथ ले गए। जिसके बाद घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
वहीं नौजवान ने बताया कि वह अपने काम से घर वापिस आ रहा था। इस दौरान कुछ प्रवासियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी पगड़ी गिरा दी। जिसके बाद प्रवासी पगड़ी को साथ ले गए। उन्होंने उक्त प्रवासियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और जैसे ही शिकायत मिलेगी, तभी वह सख्त कार्रवाई कर सकते हैं।
बता दें कि होशियारपुर में एक प्रवासी ने 5 वर्षीय छोटे बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसके बाद लगातार पंजाब में प्रवासी भाइयों को बाहर निकालने की बात की जा रही है। जिसके बाद अब एक और शर्मसार करने वाला मामला अमृतसर में प्रवासी द्वारा सिख युवक की पगड़ी गिराने की घटना सामने आई है। पंजाब में लगातार प्रवासी और पंजाबियों के बीच कड़ी बहस और टकराव देखने को मिल रही है।