मोहालीः डेराबस्सी-बरनाला रोड पर एक प्रवासी महिला की ओर से सड़क पर हंगामा करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार एक महिला सड़क पर जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे एक टिप्पर ने उसके पैर पर टायर चढ़ा दिया। हादसे के बाद महिला बेहद गुस्से में आ गई और सड़क पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
बीच सड़क महिला का हंगा/मा, टिप्पर पर बरसाएं ईंट-पत्थर, देखें वीडियो#ViralVideo #WomanProtest #RoadDrama #BreakingNews #PublicRuckus #StreetIncident #AngryWoman pic.twitter.com/9R3D1JDVk4
— Encounter India (@Encounter_India) October 7, 2025
महिला ने टिप्पर पर ईंट-पत्थर से कई बार हमला किया, जिससे वाहन को नुकसान भी हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश भी की लेकिन महिला गाली-गलौच करती रही। सड़क पर चल रहे लोग तमाशा देखते रहे। कुछ लोगों ने महिला को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। माहौल बिगड़ता देख टिप्पर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।