होशियारपुरः चिंतापुर्णी रोड पर पड़ने वाले गांव कोटला गोंसपुर में माउंट व्यू कॉलोनी में उस समय दहशत का माहौल बन गया। जब नशे की हालत में एक प्रवासी मोहल्ले की एक गली में घरों के बाहर ऊंची-ऊंची गालियां देने लगा। इसके बाद मोहल्ले के लोेग इकट्ठा हो गए। मौके पर चश्मदीदों ने बताया कि एक प्रवासी दोपहर के समय एक जुगाड़ू रेहड़ी पर आया और रेहड़ी को खेतों की ओर ले जाकर मारा और उसके बाद कभी लेटकर और कभी घरों के दरवाजों के सामने जाकर गालियां देकर हंगामा करने लगा।
इसके बाद मौके पर सरपंच और पंच पहुंचे। जिन्होंने पुलिस को सूचित किया, लेकिन फोन करने के डेढ़ घंटे के बावजूद भी महज 4 किलोमीटर दूर स्थित थाना सदर से जब कोई मुलाजिम नहीं आया तो लोगों ने चिंता जताई। सरपंच और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इलाके में आए दिन संदिग्धों के घूमने और दिन में चोरी की वारदातें होती रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद इन वारदातों को नियंत्रण में करने में प्रशासन पूरी तरह असफल दिख रहा है। लोगों ने मांग की कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास बड़ा आवासीय क्षेत्र है और यहां अक्सर संदिग्ध घूमते रहते हैं, जिसके कारण इस इलाके में एक पक्की पुलिस चौकी बनाए जाने की जरूरत है।