होशियारपुरः पंजाब में बीते दिन से लगातार बारिश हो रही है। वहीं लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ के आसार फिर से बन गए है। दूसरी ओर मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, मानसा, पटियाला, रूपनगर, एसबीएस नगर, श्री मुक्तसर साहिब, तरनतारन में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
उधर, हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब के कई गांवों में इस समय बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, जिले के माझी से छाड़ा गांव की तस्वीरें सामने आई है, जहां आप देख सकते हैं कि ढाढा चौं के एक तरफ से बैठने के कारण अभी किसी भी समय बड़ा नुकसान हो सकता है।
गांव में बस पानी से गुजरने को मजबूर हैं। यहां के हालात इतने भयावह हैं कि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है। दूसरी तरफ, गांव वासियों का कहना है कि उन्हें मजबूरी के कारण यहां से गुजरना पड़ता है। क्योंकि वे यहीं से गुजर कर दिन भर काम करके घर का गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन हकीकत कहीं न कहीं कुछ और ही है। ।