पटियालाः रजिंदरा हॉस्पिटल पटियाला के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर गिरीश सानी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से रजिंदर अस्पताल काफी चर्चा में रहा, जहां बिजली न होने के कारण एक वीडियो वायरल हुआ था और पानी की लीकेज को लेकर भी एक वीडियो वायरल होती नजर आई थी।
Punjab News: Rajindra Hospital के Medical Superintendent का इस्तीफा, देखें वीडियोhttps://t.co/NQxQ7DgCpl
#SamanthaRuthPrabhu #HOPE_ON_THE_STAGE_TOUR_JAPAN #MostRequestedLive pic.twitter.com/I29NBzNcVh
— Encounter India (@Encounter_India) April 20, 2025
इसके बाद डॉक्टर गिरीश सानी पर दबाव देखा जा रहा था। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सरकारी रजिंदर अस्पताल पटियाला में डॉक्टरों की उच्च स्तर की बैठक चल रही है। बैठक में डॉक्टर गिरीश सानी मौजूद नहीं हैं, लेकिन कुछ वरिष्ठ डॉक्टर उनसे मनाने की कोशिश कर रहे हैं। मामले पर कोई भी मेडिकल स्टाफ का व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है।