बठिंडाः पंजाब सरकार के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तलवंडी साबो पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव सिंगो में एक मेडिकल स्टोर को सील किया है।
डीएसपी तलवंडी साबो ने बताया कि यह कार्रवाई गांव सिंगो चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में की गई। मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान अवैध नशे के कैप्सूल बरामद हुए, जिसके बाद स्टोर को तुरंत सील कर दिया गया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।