बदमाशों ने जाते समय दिखाई पिस्तौल, नगदी लेकर हुए फरार
तरनतारनः जिले में आए दिन तेजधार हथियारों से हमला करने और गोलियां चलने की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला भिखीविंड में सिंदर मेडिकल स्टोर से सामने आया है, जहां कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान मालिक पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया। इस दौरान जाते समय हमलावारों द्वारा पिस्तौल दिखाकर दहशत का माहौल बनाया गया। इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र बंता सिंह निवासी परिंगड़ी के रूप में हुई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां तीन हथियारबंद नौजवानों द्वारा तेजधार हथियार से सविंदर पर हमला किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बंदूक के बल पर दुकान मालिक से करीब 8 हजार रुपये के नकदी और उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। इस संबंध में हरिके थाना प्रमुख इंस्पेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।