लुधियानाः मेयर इंजरजीत कौर के साथ बदतमीजी के मामले में पुलिस ने बीजेपी काउंसलरों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। अब मामले में मेयर इंदरजीत कौर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेयर हाउस में उनकी शांतिपूर्वक मीटिंग चल रही थी। इस दौरान बीजेपी के कुछ पार्षद मीटिंग में पहुंचे और अपने मुद्दे पर बात करने लगे। मीटिंग में सब ठीक चल रहा था कि अचानक पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
मेयर का आरोप है कि पार्षद पहले ही प्लान बनाकर आए थे कि मीटिंग का माहौल खराब करना है। जिसके बाद उन्होंने मीटिगं का माहौल खराब करने की पूरी कोशिश की है। हमारी ओर से पार्षदों से शांति से बात की जा रही थी, कोई भी ऐसी बात नहीं थी कि जिस पर ऐसी बहस बाजी हो सके। बातचीत के दौरान एक कौंसलर बात करते हुए अपना आपा खौ बैठे और ऊंची-ऊंटी आवाज में बोलने लगे। जिस पर उनके साथी ही उन्हें शांत करवाते रहे। ऐसे में जब सिक्योरिटी ने हंगामा होते देखा तो वह अंदर आए।
जिस पर बीजेपी पार्षदों ने मुद्दा बना लिया और अपनी गलती उन पर थोपने लगे और कहने लगे कि मीटिंग हाल में सिक्योरिटी क्यों बुलाई गई। ऐसे में पार्षदों ने सिक्योरिटी गार्ड से धक्कामुक्की भी की और हाल में मौजूद फर्नीचर को नुक्सान पहुंचाने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा जो भी हंगामा हुआ उस संबंधी सभी वीडियो जारी कर दी है। जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि गलती किसकी थी।