लुधियानाः नगर निगम मेयर और भाजपा पार्षदों में कुछ दिन पहले हुए विवाद को लेकर मामला गरमा गया है। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी शहर पहुंचे, जहां उन्होंने जांच की मांग की है। दूसरी ओर नगर निगम की मेयर इंद्रजीत कौर ने इस मामले को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो भी कार्यालय के भीतर हुआ है, वह सब सीसीटीवी में कैद है। मेयर ने कहाकि जिन भी पार्षदों ने बदतमीजी की है, उनके खिलाफ प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई है। मेयर ने कहाकि पार्षदों के खिलाफ खिलाफ यह मामला उन्होंने नहीं दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद उनके हाउस के सदस्य हैं और वे सभी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। महिला ने कहाकि उक्त पार्षदों द्वारा जिस तरह से उन पर पर्सनल अटैक करने की कोशिश की गई, वह किसी से छुपा नहीं है।
मेयर का कहना हैकि भाजपा नेताओं द्वारा दफ्तर की कुर्सियां फेंकी गई और सिक्योरिटी कर्मियों को धक्के देकर दफ्तर के बाहर जाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया, जोकि निंदनीय है। उन्होंने कहाकि जिले में आज अगर एक महिला मेयर बनी तो वह अब कह रहे है कि मेयर को इस्तीफा दे देना चाहिए और किसी पुरुष को इस कुर्सी पर बिठा देना चाहिए। मेयर ने कहाकि महिलाओं के खिलाफ नेताओं की सोच सब कुछ उजागर कर रही है।
मेयर ने कहाकि पार्षद की समस्याओं को हल करने की जगह वह खुद धरने पर बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि अगर सुनील जाखड़ आए थे तो उन्हें दूसरा पक्ष सुनना चाहिए था। महिला के खिलाफ गलत बोलने की जगह वह मेयर की गलती तो बतातें। मेयर ने कहाकि वह एक बार अपने नेताओं की बनाई गई वीडियों खुद चैक कर लेते। इससे महिला के खिलाफ रवैय्या सब उजागर करता है।