लुधियानाः जिले के चीमा चौक के पास नव निर्माण इमारत में आग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थी। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इमारत में पहुंचे कर्मी ने आग लगती देख तुरंत मालिक को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मालिक ने मौके पर पहुंच दमकल विभाग को सूचित किया।
मामले की जानकारी देते हुए इमारत के मालिक इंद्रजीत सिंह ने बताया चीमा चौक के पास उनकी 222 नंबर इमारत में आग लगी है। दरअसल, इमारत में तीसरी मंजिजल पर वैल्डिंग का काम चल रहा था। जिसके बाद जब काम खत्म करके मजूदर चले गए, तो व्यक्ति घर इमारत को लॉक लगाने के लिए तीसरी मंजिल पर गया। इस दौरान उन्होंने देखा कि तीसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी, जिसके बाद उसने घटना की सूचना तुरंत उसे दी। हादसे के बाद दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया।
हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग इतनी ज्यादा थी कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि इमारत में लक्कड़ होने के कारण आग ज्यादा भड़कनी शुरू हो गई थी। घटना में मालिक का सामान जलकर राख हो गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि उन्हें देर रात चीमा चौक के पास इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उनकी टीम ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि हो सकता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हो।