लुधियानाः जिले के बहादुर के रोड़ पर स्थित कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग भीषण होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग की वीडियो सामने आई है, जिसमें आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है। वहीं वीडियो में देखा जा सकता हैकि आग लगने से आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया है। फैक्टरी के चारों ओर धुएं का गुब्बार दिखाई दे रहा है। वहीं दीवारों में बने छेद में से भी धुआं निकल रहा है। फैक्टरी में कपड़ा होने के कारण आग कम होने की बजाए फैल रही है। जिसके कारण दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर्षवीर संधू ने बताया कि आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग लगते ही इलाके में भारी धुआं फैल गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस और दमकल विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।