बठिंडाः डबवाली रोड पर स्थित गांव गहरी बुटटर में गददे और लकड़ी का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की रात को आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग लगने का कारण बिजली की स्पार्किंग बताया जाता है।
लेकिन इस सपार्किंग से लगी आग से जहां फैक्ट्री के तीन शेड जलकर सवाहा हो गए, वहीं दो ट्रक भी जल गए। आग पर काबू पाने के लिए बठिंडा की आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियों के अलावा भुच्चो मंडी, तलवंडी साबो, मानसा और गिदड़बावा फायर ब्रिगेड से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं।